चाईबासा: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान अम्फान को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. तूफान से बचाव के लिए तैयारी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही जिला पुलिस बल को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है. इस आपदा से निपटने के लिए जमशेदपुर से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई जाएगी.
जानकारी देते जिला उपायुक्त जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि चक्रवाती तूफान के आने की सूचना से पहले ही तैयारी पूरी कर ली गई है. इस चक्रवाती तूफान से कम से कम क्षति पहुंचे, इसके लिए जमशेदपुर से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन से हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश मिला है.
जिला उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, इसे लेकर जिले में इंसिडेंट कमांडर की भी नियुक्ति की गई है और 215 शेल्टर होम कोरोना के संबंध में तैयार कर रखे गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर शेल्टर होम का उपयोग कभी भी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस आपदा से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
इसे भी पढे़ं:-चाईबासा में शिक्षकों के सेमिनार का आयोजन, MDM का पैसा बच्चों को देने का निर्देश
अरवा राजकमल ने कहा कि वर्तमान में मिली सूचना के अनुसार 20 मई तक इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. कोस्टल डिस्ट्रिक्ट ओडिसा, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में ज्यादा इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. जिला उपायुक्त ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले को मौसम विभाग ने येलो जोन में रखा है. एनडीआरएफ की टीम को भी संपर्क कर तैयार रहने को कहा गया है.