चाईबासा: जिले के टाटा कॉलेज मैदान में उज्जवला दीदियों के प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में नए और पुराने लाभुकों के बीच लाभ का वितरण किया गया. इस मौके पर लाभुकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य को आगे ले जाने के लिए महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है. उन्होंने कहा कि आदिवााासी क्षेत्रों में महिलाएं ही कृषि और पशुपालन का काम संभालती हैं.
जानकारी देतें धर्मेंद्र प्रधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि पूरे राज्य की सखी मंडलों के हाथों आंगनबाड़ी की रेडी टू ईट योजना को चलाया जाए और इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिला खनिज से परिपूर्ण है और जिले के विभिन्न प्रखंडों को आदर्श प्रखंड बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने की बात भी कही. उन्होंने जिले में संचालित योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की तस्वीर और तकदीर बदलने की बात भी कही.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 70 सालों से दुष्प्रचार कर आदिवासी भाइयों को गरीब बनाकर रखा गया और यहां की खनिज संपदा का सिर्फ दोहन किया गया. मोदी सरकार और रघुवर सरकार के लगभग 5 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन किसी भी आदिवासी भाई का जमीन नहीं छीना गया. जल जंगल जमीन हमारा है कि बात करने वाले लोगों ने ही कभी जंगल लूटा तो कभी जमीन और हमारे गरीब आदिवासी भाइयों को भड़काने का काम किया.
ये भी देखें- आधुनिक झारखंड से ही होगा आधुनिक भारत का निर्माण: रघुवर दास
आज केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार के होने के कारण जिला खनिज निधि से क्षेत्र में 23 योजनाओं को लागू कर गांव-गांव में विकास बहाई जा रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में 25 प्रतिशत लाभुकों के बीच 32 लाख LPG सिलेंडर बांटे गए हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास लगातार चाईबासा आ रहे हैं और जिले का दौरा कर रहे हैं. लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ और योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए निजी तौर पर अपनी पूरी ताकत उन्होंने झोंक दिया है. उनके इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी आंके जाने लगे हैं क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया था. इन सभी सीटों पर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों का दिल जीत यहां की सीटों पर कब्जा करने की पूरी तैयारी करने में लग गए हैं.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कि मुख्यमंत्री की तारीफ
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड देश पहला राज्य है. जहां इस योजना के तहत LPG सिलेंडर के साथ-साथ सारे उपकरण सरकार ने लाभुकों को मुफ्त में उपलब्ध कराई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में पहले की सरकार गरीब जनता की पैसों से केंद्र की तिजोरियों को भरा करती थी. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधाान ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर को रिफिल कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड ने एक उदाहरण स्थापित किया है. आने वाले समय में झारखंड के 13 जिलों में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी.