झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी अनमोल दा दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई - चाईबासा में भाकपा माओवादी राजेश बोयपाई गिरफ्तार

चाईबासा में भाकपा माओवादी अनमोल दा दस्ते के सक्रिय माओवादी सदस्य दिलखुश उर्फ राजेश बोयपाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ गोइलकेरा थाना में चार और सोनुवा थाना में दो मामला दर्ज हैं.

Active member of CPI naxalite Anmol Da Squad arrested in Chaibasa
भाकपा माओवादी अनमोल दा दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 16, 2021, 8:49 PM IST

चाईबासा: भाकपा माओवादी अनमोल दा उर्फ सुशांत उर्फ लालचंद हेंब्रम दस्ते के सक्रिय माओवादी सदस्य दिलखुश उर्फ राजेश बोयपाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर उसे गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार ने मंगलवार को किया.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अपने ही बिछाए जाल में फंस रहे माओवादी, टेक विश्वनाथ के बनाए सुरक्षा घेरे का हो रहे शिकार

कई मामले हैं दर्ज

हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि माओवादी सदस्य दिलखुश के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी कुइड़ा के संजय नदी के पास पुलिया की तरफ जाने वाला है. इसके बाद सोनुवा थानेदार सोहनलाल और गोइलकेरा थानेदार विकास कुमार की संयुक्त टीम बनाई गई थी. टीम की ओर से माओवादी सदस्य को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया. माओवादी सदस्य दिलखुश के खिलाफ गोइलकेरा थाना में चार और सोनुवा थाना में दो मामले दर्ज हैं. सभी मामला सीएलए के तहत ही दर्ज की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details