चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के आनंदपुर थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा दे बहला फुसला कर 6 सालों तक यौन शोषण करने के आरोपी सिवलन तोपनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 38 वर्षीय सिवलन तोपनो पर यौन शोषण के साथ-साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है. पीड़िता ने कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद आनंदपुर पुलिस ने सिवलन टोपनो के खिलाफ मामला दर्ज कर प्राथमिक अभ्युक्त सिवलन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता वर्ष 2011 से चाईबासा के सरजोम गुट्टू में काम करती थी. वहीं आरोपी सिवलन तोपनो भी काम करता था. इस दौरान सिवलन ने युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया था. उसके बाद से वह युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. फिर दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे इस क्रम में युवती कई बार गर्भवती भी हुई. आरोपी मेडिकल से दवा लाकर उसका गर्भपात करा दिया करता था. वहीं युवती जब जब सिवलन को शादी करने को कहती या दबाव देती भी थी तो आरोपी युवती को जान से मार देने की धमकी देकर चुप करा दिया करता था. यह सिलसिला कई सालों तक चला.
ये भी पढ़ें-बिन शादी मां बनी नाबालिग, गोद में तीन महीने के मासूम को लिए मांग रही इंसाफ