चाईबासा: जिले में 3 वर्ष पहले एक स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. रविवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया.
मझगांव थाना क्षेत्र में 3 साल पहले 9 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. मझगांव पुलिस ने कई बार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया था, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी के डर से दूसरे राज्यों में जाकर रह रहा था.