चाईबासा: ACB की टीम ने गुरुवार को सोनुआ अंचल कार्यालय में छापेमारी की. डीएसपी जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में जमशेदपुर की एसीबी की टीम यहां जमीन दाखिल-खारिज करने को लेकर रिश्वत मांगे जाने के मामले में जांच के लिये पहुंची थी. एसीबी टीम अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी हरिलाल यादव को यहां से सोनुआ थाना ले गयी और इस मामले में पूछताछ की.
एसीबी के डीएसपी जितेंद्र दुबे के मुताबिक सोनुआ अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी हरिलाल यादव के खिलाफ जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिये 9 हजार मांगने का आरोप है.
सोनुआ के गजपुर गांव की एक महिला उर्मिला महतो द्वारा हरिलाल यादव के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है. इस संबंध में महिला द्वारा पिछले सप्ताह एसीबी के यहां शिकायत दर्ज की गई थी