झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: ACB ने सोनुआ अंचल कार्यालय में की छापेमारी, रिश्वत मामले में कार्रवाई तेज - दाखिल-खारिज करने के नाम पर रिश्वत

जमशेदपुर की एसीबी की टीम ने सोनुआ अंचल कार्यालय में छापेमारी की.एसीबी टीम जमीन दाखिल-खारिज करने को लेकर रिश्वत मांगे जाने के मामले में जांच के लिये पहुंची थी.राजस्व कर्मचारी हरिलाल यादव रिश्वत मांगने का आरोप है.

ACB की छापेमारी
ACB की छापेमारी

By

Published : Oct 8, 2020, 10:38 PM IST

चाईबासा: ACB की टीम ने गुरुवार को सोनुआ अंचल कार्यालय में छापेमारी की. डीएसपी जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में जमशेदपुर की एसीबी की टीम यहां जमीन दाखिल-खारिज करने को लेकर रिश्वत मांगे जाने के मामले में जांच के लिये पहुंची थी. एसीबी टीम अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी हरिलाल यादव को यहां से सोनुआ थाना ले गयी और इस मामले में पूछताछ की.

एसीबी के डीएसपी जितेंद्र दुबे के मुताबिक सोनुआ अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी हरिलाल यादव के खिलाफ जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिये 9 हजार मांगने का आरोप है.

सोनुआ के गजपुर गांव की एक महिला उर्मिला महतो द्वारा हरिलाल यादव के खिलाफ यह आरोप लगाया गया है. इस संबंध में महिला द्वारा पिछले सप्ताह एसीबी के यहां शिकायत दर्ज की गई थी

यह भी पढ़ेंःलालू प्रसाद की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई कल, चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर है याचिका

इस पर जांच के लिये गुरुवार को एसीबी की टीम सोनुआ अंचल कार्यालय पहुंची और राजस्व कर्मचारी हरिलाल यादव को सोनुआ अंचल कार्यालय से थाना लाकर इस मामले में पूछताछ किया.

पूछताछ के बाद फिलहाल एसीबी ने राजस्व कर्मचारी को छोड़ दिया है. एसीबी के डीएसपी जितेंद्र दुबे के मुताबिक मामले में जांच चल रही है और जांच के परिणाम के मुताबिक आगे की कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details