चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा-झींकपानी मुख्य सड़क मार्ग एनएच 75 पर माहुलसाई ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया है.
चाईबासाः ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर - चाईबासा में सड़क हादसा
चाईबासा में मुफस्सिल थाना अंतर्गत माहुलसाई ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया.
इसे भी पढे़ं:- चाईबासाः नक्सलियों ने की एक शख्स की गोली मारकर हत्या, नक्सली हताश होकर कर रहे ग्रामीणों की हत्या- एसपी
मुफस्सिल थाना अंतर्गत माहुलसाई ओवरब्रिज के पास चाईबासा की तरफ से मोटरसाइकिल सवार झींकपानी की ओर जा रहा था. इस बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक में बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया. दुर्घटना में ट्रक के अगले चक्के के पास बाइक फंस गया. ट्रक ने लगभग 100 मीटर तक बाइक सवार को घसीटा. इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.