चाईबासा: जिले में ऐसे व्यक्ति जो बेघर, अनाथ या बुजुर्ग महिला और पुरुष जिन्हें किसी और के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है. लेकिन आज वह आधारहीन हो चुके हैं. वैसे लोगों को जिनके घर में पकाने की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें संपूर्ण लॉकडाउन अवधि में गर्म भोजन जिला प्रशासन करवा रहा है. पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त और राजकुमार के नेतृत्व में यह पहल की जा रही है. कॉरपोरेट औद्योगिक घरानों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से सुदूर ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में गांव स्तर पर मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी होमलेस भोजनालय और चाईबासा चक्रधरपुर जगन्नाथपुर शहरी क्षेत्रों में मील्स ऑन द व्हील्स के तहत फूड ट्रक का संचालन किया जा रहा है.
चाईबासा में मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी होमलेस किचन और मील्स ऑन द व्हील्स का सफल संचालन, 90,000 लोगों को कराया गया गर्म भोजन - Administration is feeding the poor in Chaibasa
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट काल में पश्चिम सिंहभूम जिले के अंतर्गत सभी शहरी और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लगभग 90 हजार ग्रामीण व्यक्तियों को गर्म भोजन "मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी होमलेस भोजनालय" और "मील्स ऑन द व्हील्स" के द्वारा जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है. लॉकडाउन के बाद सरकार से दिशा-निर्देश मिलते ही जिला प्रशासन ने इसकी शुरुआत कर दी थी.
जिले में कोई भूखा नहीं रह सके इसके उद्देश्य से जिला प्रशासन ने अब तक लगभग 90 हजार शहरी और सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वालों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. जिले के अंतर्गत अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में कार्यरत खनन कंपनियां सेल एसीसी टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा सीएसआर के तहत प्राप्त राशन से संचालित 1948 "मुख्यमंत्री आंगनवाड़ी होमलेस भोजनालय" के द्वारा 12,914 लोगों और "मील्स ऑन द व्हील्स" के द्वारा संचालित ट्रक के माध्यम से चाईबासा चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र सहित सोनवा, गोइलकेरा, मनोहरपुर, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र में 74,078 लोगों को गर्म भोजन उपलब्ध करवाया गया है.