झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा मंडल कारा से पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़े जाएंगे 87 बंदी

चाईबासा के कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चाईबासा मंडल कारा से 87 बंदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ा जाएगा. जेल प्रशासन की ओर से बंदियों को छोड़ने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है.

87 detainees to be released on parole
अंतरिम जमानत पर छोड़े जाएंगे 87 बंदी

By

Published : Apr 12, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Apr 12, 2020, 10:16 AM IST

चाईबासा: कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चाईबासा मंडल कारा से 87 बंदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ा जाएगा. सुप्रीम कोर्ट से जारी आदेश पर झारखंड हाईकोर्ट से जारी निर्देश के अनुसार झालसा सचिव द्वारा गठित 3 सदस्यीय समिति ने राज्य के सभी जेलों में बंद बंदियों को पैरोल या अंतरिम जमानत पर छोड़ने का निर्देश दिया है.

देखें पूरी खबर

चाईबासा कारा मंडल में बंद बंदियों में 76 बंदियों को पैरोल और 11 बंदियों को छोड़ने के लिए आवेदन तैयार कर लिए गए हैं. जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को छोड़ने के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है. पैरोल और अंतरिम जमानत की प्रक्रिया पूर्ण करके बंदियों को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा.

बंदियों को मिलेगा प्रमाण पत्र
जो बंदी जेल से छोड़े जाएंगे उन्हें जेल प्रशासन की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा. ताकि बाहर निकलने पर अपने घर जाने-आने में उन्हें प्रशासन की ओर से किसी तरह से रोका न जाए. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए पूर्व के दिनों में 100 बंदियों को चाईबासा जेल से रांची की होटवार जेल स्थानांतरित किया गया है.

ये भी पढ़ें-PM के साथ बैठक में बोले CM, केंद्र से की राहत की मांग

87 बंदियों के आवेदन तैयार
जेलर बबलु गोप ने बताया कि 0 से 7 वर्ष के बीच संभावित सजा पाने वाले बंदियों को पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ने के आदेश प्राप्त हुए हैं. जिसके लिए उनकी सूची तैयार कर ली गई है. जिसमें 76 बंदियों की सूची बनाई गई है और 11 अस्थाई पैरोल के लिए भी आवेदन दिए गए हैं. कुल 87 बंदियों का आवेदन तैयार कर भेजा गया है.

जेल में घटेगा क्राउड
जिसके बाद कोर्ट से निर्णय आने के बाद बंदियों को छोड़ा जाएगा. पैरोल के नियमानुसार पुलिस अधीक्षक उपायुक्त के रिपोर्ट आने के बाद जेल आईजी को भेजा जाएगा. जिसके बाद जेल आईजी के निर्णय के बाद बंधुओं को पैरोल पर छोड़ा जाएगा. जेल में ओवरक्राउड हो चुका है वह क्राउड घटेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना: हिंदपीढ़ी का सातवां कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात के संपर्क में था

50 और बंदियों को स्थानांतरित कर दूसरे जेल भेजा जाएगा
50 बंदियों को अन्यत्र जेल में स्थानांतरित करने के लिए भी जेल प्रशासन की ओर से आवेदन दिया गया है. गार्ड की सुविधा मिलती है तो चाईबासा मंडल कारा से 50 बंदी कम हो जाएंगे. फिलहाल कारा में बंदियों की संख्या 832 है, 50 बंदियों के स्थानांतरित हो जाने से काफी हद तक बंदियों की संख्या कम हो जाएगी.

पैरोल और अंतरिम जमानत पर छोड़ने की प्रक्रिया तीव्र
इसके बाद 76 पेरोल और 11 अंतरिम जमानत मिल जाती है, तो जेल में मात्र 695 बंदी बचेंगे जो लगभग जेल की क्षमता के अनुसार रहेगा. बंदियों की पैरोल और अंतरिम जमानत की प्रक्रिया काफी तीव्र गति से हो रही है जो जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करके बंदियों को छोड़ दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 12, 2020, 10:16 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details