चाईबासाःपश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदडी थाना अंतर्गत ग्राम बुरुंगकेल में अज्ञात लोगों की ओर से 60 वर्षीय जुएल लोमगा की हत्या कर दी गई है. पुलिस जवानों ने शव को बरामद कर लिया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुदडी थाना अंतर्गत ग्राम बुरुंगकेल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.
चाईबासाः 60 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दफनाया, मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में निकाला गया शव - चाईबासा में एक व्यक्ती की हत्या
पश्चिम सिंहभूम के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदडी थाना अंतर्गत ग्राम बुरुंगकेल में 60 वर्षीय जुएल लोमगा की हत्या कर दी गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए गुदड़ी थाना प्रभारी, सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन के साथ एसओपी का पालन करते हुए ग्राम बुरंगकेल पहुंचकर सत्यापन किया गया. जानकारी मिली कि जुएल लोमगा की अज्ञात व्यक्तियों की ओर से हत्या कर शव को छुपाकर जमीन में गाड़ दिया गया है.
जमीन से शव किया बरामद
सर्च अभियान चलाकर और दंडाधिकारी की उपस्थिति में मृतक जुएल लोमगा का शव जमीन से बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है. प्रारंभिक सूचना अनुसार हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है.
TAGGED:
Chaibasa news