चाईबासा: कोल्हान वन प्रक्षेत्र में मंगलवार की शाम जंगली हाथी ने 6 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया. वन विभाग की ओर से मृतक बच्ची की मां को तत्काल 20 हजार रुपये मुआवजा के तौर पर दिए गए. मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तेन्दा गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में रोंगो गांव की 6 वर्षीय बिरजमनी लागुरी की मौत हो गई है. वन विभाग व पुलिस की ओर से सभी कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया गया है.
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक बिरजमनी अपनी मां सुतरी लागुरी व बहन के साथ जंगल के रास्ते रोंगो गांव से तेन्दा होते हुए हाकागुई गांव जा रही थी.
इसी क्रम में तेन्दा गांव के जंगल में सामने से एक दंतैल हाथी आ धमका. हाथी को देख सभी लोग भागने लगे, परंतु नन्हीं बिरजमनी हाथी की चपेट में आ गई. हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में बुधवार की सुबह परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची का शव मिला.
बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. इधर, इसकी खबर मिलने पर कोल्हान वन प्रक्षेत्र के वन कर्मी मुकेश गुप्ता, बीट प्रभारी कानूराम सांडिल व अन्य वनकर्मी मौके पर पहुंचे और विभागीय कार्रवाई की.
वन विभाग ने तत्काल 20 हजार रुपए राहत के तौर पर प्रदान किए. पुलिस अन्य कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा गया. मुकेश गुप्ता ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत मृतका के परिजनों को मुआवजे की और राशि भी प्रदान की जाएगी.