झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में पीएलएफआई का एरिया कमांडर सहित 6 नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार बरामद - 6 PLFI Naxalites arrested

पश्चिम सिंहभूम पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा के जंगल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पीएलएफआई के एरिया कमांडेंट सहित छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

6 PLFI Naxalites including Area Commander arrested in Chaibasa
चाईबासा में एरिया कमांडर सहित 6 पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2021, 1:20 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 3:02 PM IST

चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा के जंगल से पीएलएफआई एरिया कमांडर मोदी उर्फ हर सिंह सांडी पूर्ति और उसके 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ बोबोंगा जंगल में छापेमारी की गई, जिसमें एरिया कमांंडर सहित 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ेंःPLFI का एरिया कमांडर अजय पूर्ति समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल

गिरफ्तार नक्सलियों में एरिया कमांडेंट मोदी उर्फ हर सिंह सांडी पूर्ति के साथ साथ ददवा, डॉन बॉस्को सांडी, बिस्सा सांडी पुर्ति, जॉनी बोदरा और सोशील हुनी पूर्ति शामिल है. एसपी अजय लिंडा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में एक अभियान दल गठन किया गया. अभियान दल की ओर से पहले पीएलएफआई के एरिया कमांडर मोदी उर्फ हर सिंह सांडी पूर्ति और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक दो नाली बंदूक, दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और लेवी मांगने वाला पर्चा बरामद किया गया है.

जानकारी देते एसपी

एरिया कमांडर के खिलाफ 31 केस है दर्ज

एसपी अजय लिंडा ने बताया कि प्रतिबंधित पीएलएफआई के एरिया कमांडर मोदी उर्फ हर सिंह सांडी के खिलाफ 31 केस विभिन्न थानों में दर्ज है. इसमें 28 केस सिर्फ पश्चिम सिंहभूज जिले में दर्ज है. इसके साथ ही तीन केस खूंटी जिले में दर्ज है. उन्होंने कहा कि हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला और नक्सली घटनाओं से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ टेबो थाना में भारतीय दंड संहित की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details