झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IED recovered in Chaibasa: सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस बल को बड़ी सफलता, 51 आईईडी बरामद कर किया नष्ट

पश्चिम सिंहभूम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 51 आईईडी बरामद किया है, जिसें वहीं पर नष्ट कर दिया गया. गुरुवार सुबह में ही आईईडी विस्फोट में तीन जवान घायल हो गए थे.

IED recovered in Chaibasa
कोलाज इमेज

By

Published : Feb 2, 2023, 9:37 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस बल को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने अपने सर्च अभियान के दौरान मेरालगदा के आस-पास के क्षेत्रों से 51 आईईडी बरामद किया है, जिसे उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में एक बार फिर हुआ आईईडी ब्लास्ट, तीन जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अनमोल, मोछु, चमन कांटे, अजय महतो सांगेन अंगरिया, अश्विन अपन दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. सूचना मिलते ही चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के जवानों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया.

अभियान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार को हुए इस ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल तीनों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची लाया गया है. बता दें कि यह ब्लास्ट जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगड़ा में हुआ है. घटना के बाद से क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

नक्सलियों द्वारा लगाये गए सभी आईईडी का पता लगाया और उसके बाद सभी 51 आईईडी को सुरक्षात्मक तरीके से विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. ये सभी 51 आईईडी उसी गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगड़ा क्षेत्र से बरामद किये गए जहां आज गुरूवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए थे. सभी को एयारलिफ्ट कर रांची ले जाया गया. जहां सभी का इलाज मेडिका में चल रहा है. इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशन को जिला पुलिस के नेतृत्व में कोबरा 205, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों की मदद से और तेज किया गया. सर्च ऑपरेशन में जंगल के कच्ची सडकों पर लगाये गए 51 आईईडी को बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details