चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर स्थित कोविड-19 अस्पताल से चार कोरोना पीड़ित मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए हैं. उन्हें घर रवाना करते वक्त उपायुक्त अरवा राजकमल, आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत महथा और चिकित्सकों की टीम मौजूद थी.
उपायुक्त अरवा राजकमल का बयान मरीजों का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 58 मामल थे, जिनमें से सोमवार को चार और व्यक्ति स्वस्थ हो गए, जिन्हें स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देते हुए विदा किया गया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में अभी तक कुल मिलाकर 51 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: आठ लेन सड़क निर्माण कार्य पर सरकार ने लगाई रोक, आवागमन बाधित
डीसी ने चिकित्सकों को तहे दिल से दिया धन्यवाद
डीसी ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन-रात लगे हुए डॉक्टरों का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. उनकी बेहतर देखभाल और कठिन मेहनत की बदौलत कोरोना से पीड़ित मरीज पूरी तरह ठीक होकर सोमवार को अपने घर गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि कोरोना वायरस पीड़ित अन्य व्यक्ति भी शीघ्र ही ठीक होकर हमारे बीच में आएंगे. चिकित्सकों की टीम के अच्छे पर्यवेक्षण में सभी का इलाज जारी है. शीघ्र ही सभी मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने गांव-घर जा सकेंगे.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन की अपील
उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी प्रोटोकॉल का लगातार अनुपालन सुनिश्चित करें. जिले में अभी अंतर जिला आवागमन/परिवहन लगातार चल रहा है. कई सारे व्यक्ति दूसरे राज्यों से भी पास लेकर यहां आ रहे हैं. यह आवागमन लगातार चल रहा है. इसलिए सभी से निवेदन है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखेंगे तो जरूर इस बीमारी से बच सकते हैं.