चाईबासा: झारखंड सरकार ने राज्य के 31 पर्यटन स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित किया है, जिसमें पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा, हिरनी फॉल शामिल हैं. वहीं पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन सारंडा के घने वनों के कारण विदेशों में लैंड ऑफ फॉरेस्ट के नाम से विख्यात है. जहां पश्चिम सिंहभूम प्रकृति प्रेमियों के लिए पर्यटन स्थल मुहैया करवाने की कवायद में जुट गई है.
जिले के 700 पहाड़ियों से घिरे सारंडा की सुंदर पहाड़ियों की श्रृंखला देशभर में चर्चित है. पर्यटक प्रेमियों को जंगल एवं झरनों तक पहुंचने के लिए सरकार पर्यटकों की दृष्टि में महत्वपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन आने वाले समय में जिले के पर्यटन से आय के श्रोत के साथ-साथ जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और उनके क्षेत्र के विकास की प्लानिंग कर रही है.
पर्यटन फंड से खर्च होंगे सवा दो करोड़
जिला प्रशासन पर्यटन फंड से लगभग 2 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च करने जा रही है. इन स्थानों का सौंदर्यीकरण कर उसे पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. जिससे स्थानीय बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा.