चाईबासा: जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिलिंदीरी गांव में सादी समारोह में खाना खाने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. इस वजह से गांव की एक लड़की की भी मौत हो गयी है.
भोज खाने से लोग बीमार
चाईबासा: जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के तिलिंदीरी गांव में सादी समारोह में खाना खाने से लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. इस वजह से गांव की एक लड़की की भी मौत हो गयी है.
भोज खाने से लोग बीमार
जानकारी के अनुसार चाईबासा के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत तिलिंदीरी गांव में शुक्रवार को शादी समारोह चल रहा था, जिसमें खाना खाने के बाद कई लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी. आनन-फानन में पीड़ितों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया. इस बिमारी से गांव के लगभग 30 लोग ग्रस्त हो चुके है और एक डायरिया ग्रस्त लड़की की मौत भी हो गयी है.
पीड़ित मरीजों में एरेन तिग्गा, सोनमणि तिग्गा, बंधु तिर्की, सुसमा तिर्की, फुलमनी तिग्गा, राजेश्वरी कच्छप, नांदिया मिंज, बसंती कच्छप, साहिल नोहर, फुलमनी तिग्गा, एरेन तिग्गा, नामानी तिग्गा, फुदो कच्छप, जुरियो कच्छप और रंदाय कच्छप शामिल है.