झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी, राहत कार्य में जुटे रेलवे कर्मचारी - चाईबासा में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरी

चाईबासा के गुवा स्थित रेलवे साइडिंग के समीप मंगलवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

3 coaches of goods train derailed in Chaibasa
चाईबासा: मालगाड़ी के 3 डिब्बे बेपटरी

By

Published : Feb 9, 2021, 9:42 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा स्थित रेलवे साइडिंग के समीप मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए. सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-कोयला ले जा रही मालगाड़ी की 22 बोगी पटरी से उतरी, कई बोगी क्षतिग्रस्त

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आईआईईडी बर्नपुर रॉ मटेरियल डिवीजन (आरएमडी) सेल की लौह अयस्क लोड करने के लिए सेल की मालगाड़ी बंकर जा रही थी. इतने में शटिंग करने के दौरान मालगाड़ी के तीन डिब्बा बेपटरी हो गए. इसकी सूचना सेल के अधिकारियों ने तुरंत ही डांगवापोसी को दी. इसके बाद डांगवापोसी से रेलवे के इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details