चाईबासा: तमिलनाडु की कंपनियों में काम कर रही 24 बच्चियों को एअरलिफ्ट के माध्यम से रांची एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सभी को चाईबासा वापस लाया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त ने बच्चियों से समाहरणालय स्थित सभागार में मुलाकात कर काम करने वाले स्थानों पर हुई समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली.
मानव तस्करी से जुड़े व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई
पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राज कमल ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम विभाग, फिया फाउंडेशन, एसीसी सीमेंट और आसरा संस्था के सहयोग से तमिलनाडु के कंपनी में काम कर रही 24 बच्चियों को चाईबासा वापस लाया गया है. इस दौरान जिला उपायुक्त ने बच्चियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना, साथ ही उन्हें कैसे और किसने कंपनी में भेजा, इन मामलों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बातचीत के क्रम में जानकारी मिली है कि इन बच्चियों को गैर कानूनी तरीके से निबंधन करवाया गया था. इस प्रकार के मानव तस्करी से जुड़े व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.