चाईबासा: राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने जिला स्थित निजी अस्पतालों में न्यूनतम 50% कोविड-19 बेड आरक्षित करने का निर्देश दिया है. इसको लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में निजी, पीएसयू अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की गई.
चाईबासाः 17 निजी अस्पताल में 210 बेड सुरक्षित, 50% बेड आरक्षण को लेकर डीसी ने की बैठक - चाईबासा में कोरोना का प्रकोप
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में निजी, पीएसयू अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की. जिसमें निजी अस्पतालों में न्यूनतम 50% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने को लेकर समीक्षा की गई.
![चाईबासाः 17 निजी अस्पताल में 210 बेड सुरक्षित, 50% बेड आरक्षण को लेकर डीसी ने की बैठक 210 beds reserved for Corona in 17 private hospitals in Chaibasa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11391362-415-11391362-1618324629820.jpg)
इसे भी पढ़ें- कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पानी की किल्लत, छात्राएं परेशान
इस कार्य के लिए नियुक्त नोडल पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा (भाप्रसे), अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, गोपनीय प्रभारी अमित कुमार सहित चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थित रहे. बैठक में उपस्थित अस्पताल संचालकों से कोविड-19 संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर ससमय समुचित इलाज के लिए अस्पतालों के क्षमता का 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए सूचित करते हुए वर्तमान समय में उपलब्ध संसाधनों का समीक्षा किया गया.
बैठक के डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त नई गाइडलाइंस के तहत बैठक हुई. जिसमें यह जायजा लिया गया कि वर्तमान समय में कुल कितने बेड कोविड-19 केयर अंतर्गत आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी निजी अस्पताल संचालकों को आवश्यक और उचित दिशा निर्देश देते हुए, सभी निजी अस्पतालों के निरीक्षण के लिए जिला स्तर से नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उनकी ओर से अस्पतालों का भ्रमण करते हुए संसाधनों का जांच किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद आगामी 2 दिनों में प्राप्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने और आवश्यकतानुसार बेड की संख्या में इजाफा के लिए प्रशासन प्रयासरत है.