झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा के जैंतगढ़ में आईसीआईसीआई बैंक कर्मियों से 15 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - जैंतगढ़ अपराधियों का गढ़

चाईबासा के जैंतगढ़ में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मियों से 15 लाख रुपए लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित जैंतगढ़ में अपराधी लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

15-lakh-looted-from-icici-bank-staff-in-chaibasa
अपराधियों का तांडव

By

Published : Mar 19, 2021, 8:21 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 9:00 PM IST

चाईबासा: झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित जैंतगढ़ अपराधियों का गढ़ बनते जा रहा है. शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंक कर्मियों से अपराधियों ने बंदूक के बल पर 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए.

बाइक पर सवार अपराधी

इसे भी पढ़ें: लातेहार में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, मुंशी की हत्या में था शामिल

जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर- जैंतगढ़ मुख्य मार्ग पर रंगामाटी गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान चलाने वाले विश्वरूप कर का बैंक खाता ओडिशा चंपुआ के आईसीआईसी बैंक में है. लगातार 4 दिन बैंक बंद रहने से बिक्री का पैसा 15 लाख रुपए घर में रखा हुआ था. सीसी खाता होने की वजह से बैंक कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो विश्वरूप कर ने पैसा घर में होने की बाद कही, जिसके बाद बैंक कर्मियों ने कहा कि घर आकर पैसा खुद ले जाएंगे. दोपहर 12.15 बजे चंपुआ से आईसीआईसीआई बैंककर्मी विश्वरूप के घर पहुंचे और पैसा लेकर मोटरसाइकिल से ही चंपुआ लौट रहे थे. बैंककर्मी घर से कुछ दूर ही गए थे कि दो अपराधी एक मोटरसाइकिल से आए और बंदूक के बल पर बैंक कर्मियों से पैसे से भरा बैग लूटने लगे. इसी दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर लोगों में दहशत पैदा कर पैसा लेकर नोआमुंडी की ओर भाग गए. इस दौरान अपराधियों ने बैंककर्मी के साथ मारपीट भी की.


बीजेपी नेता के घर अपराधियों ने की गोलीबारी
घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और छानबीन करने में जुट गए. वहीं आसपास के थाने को भी अलर्ट कर दिया गया है. पिछले दिनों ही जैंतगढ़ में बीजेपी नेता के घर अपराधियों ने गोली चलाकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. जैंतगढ़ झारखंड-ओडिशा में होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर बॉर्डर क्षेत्र का फायदा उठाकर फरार हो जाते हैं.

Last Updated : Mar 19, 2021, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details