चाईबासा: मनोहरपुर-चिड़िया मुख्य सड़क मार्ग पर टीमरा गांव के पास एक डंफर और मैजिक सवारी गाड़ी में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 11 खिलाड़ी घायल हो गए है. घटना में मैजिक सवारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
चाईबासा में डंफर और मैजिक में भिड़ंत, 11 फुटबॉल खिलाड़ी घायल - चाईबासा में सड़क हादसे में फुटबॉलर घायल
चाईबासा में टीमरा गांव के पास एक डंफर और मैजिक सवारी गाड़ी में टक्कर हो गई, जिसमें 11 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
इसे भी पढे़ं:- चाईबासाः ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना चिड़िया ओपी थाना क्षेत्र का है. मैजिक सवारी वाहन में फुटबॉल खिलाड़ी सवार थे. सभी खिलाड़ी दुइया में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता खेलकर लौट रहे थे.