झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किरीबुरू सेल खदान में 100 टन का हॉल पैक डंपर दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा ड्राइवर - सेल का किरीबुरू लौह अयस्क खदान

चाईबासा के किरीबुरू में लौह अयस्क खदान में हादसा हुआ है. इस हादसे में 100 टन डंपर उंची पहाड़ी से नीचे गिर गया. हालांकि इस दौरान किसी को गंभीर चोटट नहीं आई है.

dumper crashed in Kiriburu cell mine of Chaibasa
dumper crashed in Kiriburu cell mine of Chaibasa

By

Published : Jun 4, 2023, 10:26 AM IST

चाईबासा: सेल का किरीबुरू लौह अयस्क खदान में रविवार सुबह करबी 7 बजे एक हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब 100 टन का एक डंपर (हॉलपैक) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डंपर खदान में लौह अयस्क की ढुलाई कार्य में लगा हुआ था. हालांकि राहत वाली खबर ये है कि इसमें इस दुर्घटना में डंपर चालक बाल-बाल बच गया.

किरीबुरू लौह अयस्क के हॉपर के समीप घटना हुई है. यह हादसा सुबह करीब सात बजे उत्पादन के दौरान हुई है. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि डंपर चालक माइनिंग से दूसरा ट्रिप लौह अयस्क लेकर हौपर में डालने जा रहा था. इसी दौरान हौपर के पास लगभग 20 फीट ऊंचे बेंच के ऊपर से डंपर सीधे नीचे गिर गया. जैसे ही हादसा हुआ वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. तुरंत इस मामले की जानकारी मिलते ही सेलकर्मी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जानकारी ली.

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी होने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद खदान प्रबंधन दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है कि आखिर किस तरह से 100 टन का डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. डंपर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत वाली बताई जा रही है. इस दुर्घटना में डंपर के चारों पहिए ऊपर की ओर होने के बाद भी ड्राइवर को सिर में हल्की चोट आई हैं.

हादसे के बाद आनन फानन में ड्राइवर नारायण सिरका को किरीबुरु जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि उसे ज्यादा चोट नहीं लगी. इधर, प्रबंधन ने इस दुर्घटना को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश भी दिए हैं. हालांकि समय-समय पर खदान प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के उपकरण उपलब्ध कराए जाते रहे हैं. इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह और जागरूक किया जाता रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details