झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350

शनिवार को झारखंड में 20 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए जिसमें 10 मरीज कोडरमा के हैं, तो वहीं तीन मरीज पूर्वी सिंहभूम में पाए गए हैं. कोडरमा में एक मरीज की मौत हो गई.

Twenty new corona positive case,  रांची में मिले नए मामले
रिम्स

By

Published : May 24, 2020, 12:11 AM IST

Updated : May 24, 2020, 12:27 AM IST

रांची: शनिवार को भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई. शनिवार को कुल पूरे राज्य से भी 20 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 10 मरीज कोडरमा के हैं, तो वहीं तीन मरीज पूर्वी सिंहभूम में पाए गए हैं. इसके अलावा सिमडेगा में चार और रांची में भी दो मरीज की पुष्टि हुई है. शनिवार को कुल 20 मरीज मिलने के बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 हो चुकी है.

मरीजों की संख्या 26

कोडरमा में 11 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है. वहीं सिमडेगा में 4 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो चुकी है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 3 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है और रांची में 2 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 114 हो चुकी है.

रांची रेड जोन से ऑरेंज जॉन में हुआ शामिल

बता दें कि रांची में लगातार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रांची को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया है क्योंकि रांची में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 17 है.

और पढ़ें - विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, हाइवा लूट मामले में मिली जमानत

कोडरमा में एक की मौत

वहीं, कोडरमा में एक मरीज की आज मौत भी हो गई है जिसकी उम्र 39 वर्ष बताई जा रही है. इस मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई से है और मुंबई देश का अतिसंक्रमित राज्यों में से एक है. कोडरमा के एक मरीज की मौत होने के बाद राज्य में कोरोना से मौत होने वाले मरीजों की संख्या चार हो चुकी है. इससे पहले राजधानी रांची में दो और एक बोकारो में कोरोना के संक्रमित मरीज की मौत हुई थी.

141 मरीज अब तक ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

वहीं पिछले दिनों मांडर की एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है और उस महिला को आज रिम्स से सकुशल पूर्वक डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा राजधानी के रिम्स अस्पताल से चार और मरीज को छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद पूरे राज्य में अब तक 141 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

वहीं एहतियात के तौर पर पूरे राज्य में 84868 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं 2 लाख 27 हजार 396 लोगों को डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन टाइम में रहने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details