रांची: शनिवार को भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई. शनिवार को कुल पूरे राज्य से भी 20 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें 10 मरीज कोडरमा के हैं, तो वहीं तीन मरीज पूर्वी सिंहभूम में पाए गए हैं. इसके अलावा सिमडेगा में चार और रांची में भी दो मरीज की पुष्टि हुई है. शनिवार को कुल 20 मरीज मिलने के बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 हो चुकी है.
मरीजों की संख्या 26
कोडरमा में 11 मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है. वहीं सिमडेगा में 4 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या सात हो चुकी है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम में 3 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो चुकी है और रांची में 2 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 114 हो चुकी है.
रांची रेड जोन से ऑरेंज जॉन में हुआ शामिल
बता दें कि रांची में लगातार ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की ओर से रांची को रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया है क्योंकि रांची में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है और वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 17 है.