रांची: एचईसी बिल्डिंग के पास सोमवार तेज बारिश की वजह से एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया. प्रोजेक्ट भवन जाने वाले रास्ते में यह पेड़ गिरा. हलांकि इस दौरान कोई घटना नहीं हुई, लेकिन अगर कोई राहगीर होता तो बड़ी घटना घट सकती थी. दरअसल, राजधानी रांची में सड़क किनारे कई पुराने पेड़ की स्थिति दयनीय बनी हुई है और आए दिन बारिश और तेज हवा के दौरान इन पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है. इससे बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है.
रांची: तेज बारिश में HEC बिल्डिंग के पास सड़क पर गिरा पेड़, टली दुर्घटना - रांची में बारिश
रांची में सोमवार को तेज बारिश हुई. तेज बारिश के कारण एचईसी बिल्डिंग के पास बड़ा पेड़ सड़क पर गिर पड़ा. हालांकि कोई घटना नहीं घटी. अगर कोई राहगीर होता तो बड़ी घटना घट सकती थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शुरू हुआ 'फेस मास्क पॉलिटिक्स', प्रावधानों पर हो रहा है बवाल
इसी कड़ी में एचईसी गेट के पास प्रोजेक्ट जाने वाले सड़क पर यूकोलिप्टस का पेड़ तेज बारिश में गिर गया. जिस समय पेड़ गिरा उस समय सड़क पर कोई नहीं था. इस वजह से कोई दुर्घटना नहीं घटी. बता दें कि तेज हवा और बारिश की वजह से लगातार पेड़ गिरने की घटनाएं राजधानी की सड़कों में होती रही हैं. ऐसे में बरसात में सड़क किनारे पुराने और जर्जर हो चुके पेड़ों को चिन्हित करना जरूरी है, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो. इस पर जिला प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.