झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाटा स्टील कर्मचारियों के बोनस में कटौती, चार फीसदी कम मिलेगा - टाटा स्टील के कर्मचारियों के बोनस में कमी

कोरोना महामारी के कारण व्यापार वर्ग पर खासा असर पड़ा है. देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील कोरोना के चलते अपने कर्मचारियों को चार फीसदी कम बोनस देने की तैयारी में है.

टाटा स्टील
टाटा स्टील

By

Published : Aug 18, 2020, 11:49 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 12:38 AM IST

जमशेदपुरः देश की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील कोरोना के कहर के कारण अपने कर्मचारियों को 4% कम बोनस देने की फिराक में है. टाटा स्टील की आमसभा 20 अगस्त को मुंबई में होगी. वहीं कोरोना की वजह से इस बार ऑनलाइन ही सभी लोग जुड़ेंगे. इस एजीएम के बाद ही टाटा स्टील में बोनस समझौता शुरु होता है, क्योंकि कंपनी प्रबंधन व यूनियन के बीच पूर्व से तय मानक के आधार पर कर्मचारियों को बोनस राशि मिलती है.

तय मानक व कोरोना काल की वजह से व्यापार प्रभावित होने के कारण इस साल कर्मचारियों को पिछले साल के मुकाबले इस साल 4 प्रतिशत कम बोनस राशि मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, आयरन ओर माइंस किये आरक्षित

पिछले साल कर्मचारियों को बोनस मद में कुल 240 करोड़ रुपए व 15.2 प्रतिशत बोनस राशि मिली थी. गुरुवार को होने वाले इस आमसभा में टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष के तौर पर राकेश्वर पांडेय शामिल होंगे.

Last Updated : Aug 19, 2020, 12:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details