झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: आईपीएस अधिकारियों का तबादला, सुदर्शन मंडल बने संथाल के डीआईजी - डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह का तबादला

रांची में शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों का तबादला किए जाने की बात सामने आई है. इसी के तहत सुदर्शन कुमार मंडल को संथाल परगना जोन का डीआईजी बनाया गया है. वहीं संथाल परगना जोन के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह का तबादला करते हुए उन्हें होमगार्ड डीआईजी का पद किया गया. बता दें कि पुलिसकर्मियों के क्वॉरेंटाइन अवधि को नहीं माना जाएगा अवकाश

ranchi news
सुदर्शन मंडल बने संथाल के डीआईजी

By

Published : Aug 7, 2020, 10:06 PM IST

रांची:संथाल परगना जोन के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात डीआईजी सुदर्शन कुमार मंडल को संथाल परगना जोन का डीआईजी बनाया गया है. वहीं नरेंद्र कुमार सिंह को होमगार्ड का डीआईजी बनाया गया है. होमगार्ड डीआईजी का पद बीते कुछ माह से खाली था. तबादलों के संबंध में गृह विभाग ने शुक्रवार की देर शाम अधिसूचना जारी कर दी.

शत्रुध्न रजक को बेरमो एसडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार
बेरमो एसडीपीओ अंजनी कुमार अंजन के एटीएस एसपी बनाए जाने के बाद एसडीपीओ का प्रभार सीसीआर बोकारो के डीएसपी शत्रुध्न रजक को दिया गया है. बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया. एसपी के आदेश के मुताबिक, गृह विभाग की तरफ से जबतक एसडीपीओ बेरमो तेनुघाट की अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक सीसीआर डीएसपी अपने कार्यों के अतिरिक्ति इसके प्रभार में रहेंगे.


इसे भी पढ़ें-प्रशासन की गलती का खामियाजा उमंग सिंघार को उठाना पड़ा: कांग्रेस


डीजीपी ने जारी किया आदेश
झारखंड पुलिस में अवकाश से लौटने पर पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन होने पर उसे अवकाश नहीं माना जाएगा. डीजीपी एमवी राव ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. डीजीपी ने अपने आदेश में लिखा है कि छुट्टी से लौटने पर पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किए जाने को अवकाश मानने संबंधी आदेश अगर किसी स्तर पर पूर्व में जारी हुआ हो तो उसे अब मान्य नहीं माना जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में कुछ जिलों में क्वॉरेंटाइन को अवकाश मानने संबंधी आदेश जारी हुआ था. इसके बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन ने इस पर नाराजगी जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details