गिरिडीहः जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप गुरुवार देर शाम को रांची के सांसद संजय सेठ की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.
बाल-बाल बचे रांची सांसद संजय सेठ, कार हुई हादसे का शिकार
रांची से भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ एक कार्यक्रम में शामिल होकर गिरिडीह से रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में उनकी गाड़ी निमियाघाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में वे बाल-बाल बच गये. गाड़ी में सवार किसी भी शख्स को चोट नहीं आई है. इस हादसे में उनकी इनोवा कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें- रामगढ़: अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार, शराब माफियाओं को बेचते थे कार
जानकारी के अनुसार, संजय सेठ डुमरी से निमियाघाट की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में उनके वाहन ने प्रतापपुर से पास यू टर्न लिया. इसी दौरान निमियाघाट की ओर से आ रही एक टाटा मैजिक ने उनकी इनोवा कार में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में गाड़ी के बायीं तरफ का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई. हादसे के बाद बीजेपी सांसद दूसरी गाड़ी से रांची लौट गए. वहीं, टाटा मैजिक मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष आशीष बॉडर, भाजपा नेता प्रदीप साहू और भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू मौके पर पहुंचे और सांसद से उनका हाल जाना.