बगोदर, गिरिडीह: पेट के लिए तो अक्सर खतरों से खेलते हुए लोगों को देखा जाता है, मगर शौक के लिए खतरों से खेलते हुए बहुत कम लोग हीं देखने को मिलते हैं. आप जो यह दृश्य देख रहे हैं यह पेट को लेकर खतरों से खेलने का नजारा नहीं है, बल्कि शौक है. पुल के बीचों-बीच जो लटका हुआ शख्स है, उसे शौक है तोता पालने की और यही शौक इसे खतरों से खेलने को मजबूर कर दिया.
शौक में खतरा से खेलता है ये शख्स
पुल के बीचों-बीच एक मात्र रस्सी के सहारे वह लटका हुआ है और पुल में बने इन छेदों से तोता निकालने का प्रयास कर रहा है. एक घंटे से भी अधिक समय तक इस तकनीक से यह शख्स तोता निकालने की कोशिश करता रहा. इस दौरान उसे एक तोता हाथ लगा. हालांकि इस कार्य में युवक को उसके तीन अन्य साथियों का भी सहयोग मिल रहा था.