झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- अगले 5 से 7 सालों में भारत बनेगा विकसित राष्ट्र - झारखंड न्यूज

गोड्डा में  गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है. अगले 5 से 7 सालों में देश विकसित राष्ट्रों के साथ खड़ा होगा.

गोड्डा में गरजे राजनाथ सिंह

By

Published : May 7, 2019, 3:41 PM IST

गोड्डाः देश के गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने गोड्डा के पथरगामा स्थित कामलडीह छाता मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में जहां एक ओर उन्होंने स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे की तारीफ की. वहीं, कांग्रेस और जेएमएम पर खूब बरसे.

गोड्डा में गरजे राजनाथ सिंह

उन्होंने स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में एक लाख करोड़ की योजनाओं का विकास कार्य चल रहा है. इतना शायद ही किसी सांसद के क्षेत्र में विकास कार्य हुआ हो. वहीं, उन्होंने कहा कि देश तेजी विकास कर रहा है. अगले 2030-31 तक देश दुनिया के तीन विकसित राष्ट्रों में से एक होगा. उन्होंने कहा कि अगले 5 से 7 सालों में देश में कोई भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे नहीं होगा. वहीं, पिछली सरकारों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पिछली सरकारों ने विकास नहीं किया लेकिन बीजेपी के कार्यकाल में देश के विकास की रफ्तार में तेजी आई है.

ये भी पढ़ें-चारों लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न, कांग्रेस का दावा- महागठबंधन के प्रत्याशियों की होगी जीत

भाषण के दौरान वे लगातार कांग्रेस और जेएमएम पर बरसते रहे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में देश सुरक्षित है. पहले की तरह सीमा पार से गोली चलने पर अब केवल झंडा नहीं बल्कि जवाबी कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details