चाईबासा: जिला पुलिस ने बिजली मिस्त्री की हत्या में शामिल चार अपराधी में से 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिछले 20 फरवरी को पंडरासाली ओपी अंतर्गत गालुबासा गांव में बिजली मिस्त्री की हत्या चार लोगों ने योजना बना कर की थी.
बिजली मिस्त्री की हत्या में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार, पत्थर से कूच कर की गई थी हत्या - chaibasa
जिला पुलिस ने बिजली मिस्त्री की हत्या में शामिल चार अपराधी में से 3 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पिछले 20 फरवरी को पंडरासाली ओपी अंतर्गत गालुबासा गांव में बिजली मिस्त्री की हत्या चार लोगों ने योजना बना कर की थी.
बता दें कि चारों अपराधियों ने बिजली मिस्त्री के घर से बिजली के उपकरण चोरी किेए गए थे. जिसे बिजली मिस्त्री ने देख लिया था. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी हुई. जिसके बाद आरोपियों ने बिजली मिस्त्री को पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी.
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. जिसमें से हत्या में शामिल 4 अपराधियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.