झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रविवार को झारखंड में कोरोना के 27 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 377 - Number of corona patient increases to 377 in Jharkhand

झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में रविवार को 27 नए मामले सामने आए हैं. अब राज्य में संक्रामितों की कुल संख्या 377 हो गई है.

Twenty three new corona patients, झारखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या 373
रिम्स

By

Published : May 24, 2020, 11:43 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:50 PM IST

रांची: रविवार को भी झारखंड में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. रविवार को पूरे राज्य में 27 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए गए. जिसमें पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) और हजारीबाग के चार-चार मरीज हैं तो गढ़वा, रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के तीन-तीन मरीज पाए गए.

धनबाद में तीन नए मामले

वहीं देर शाम धनबाद में 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा कोडरमा जिले से 2 मरीज और पाकुड़ से 4 और रांची से एक मरीज कोरोना के संक्रमित पाये गये हैं. रविवार को 27 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 377 हो चुकी है.

हजारीबाग में कुल संख्या 45

हजारीबाग में 4 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 45 हो गई है तो वहीं 42 मरीजों का इलाज जिले के कोविड अस्पताल में जारी है. गढ़वा में तीन संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 50 हो चुकी है. वहीं रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में भी तीन-तीन मरीज मिलने के बाद रामगढ़ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो चुकी है तो वही पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है.

रिम्स से 5 मरीज ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

रांची जिले में एक मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो चुकी है जिसमें 100 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. रविवार को भी रिम्स के कोविड अस्पताल से पांच मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. झारखंड में 373 में से 148 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 218 लोगों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड अस्पताल में जारी है. अब तक राज्य में कोरोना के कारण चार लोगों की मौत भी हो चुकी है.

और पढ़ें - झारखंड के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह का निधन, राहुल गांधी, सीएम हेमंत समेत कई नेताओं ने जताया शोक

बता दें कि वर्तमान में राज्य सरकार की ओर से 87100 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. तो वहीं 2 लाख 38 हजार 367 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बाहर से आ रहे मजदूरों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है. वहीं जो मजदूर अति संक्रमित इलाके से आ रहे हैं, उसमें कई मजदूर संक्रमित भी पाये जा रहे हैं. अभी तक 196 मरीज ऐसे पाए गए हैं जो हाल फिलहाल में बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं.

Last Updated : May 24, 2020, 11:50 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details