सिमडेगा: एक ओर जहां झारखंड लोकतंत्र का महापर्व मनाने को तैयार है तो वहीं, दूसरी ओर इस बार युवा वर्ग में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सिमडेगा जिले में दूसरे चरण में 7 दिसंबर को पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले वोटर भी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. ईटीवी भारत से युवाओं ने बताया कि इस विधानसभा चुनाव में वह किस तरह के नेता अपना अहम मतदान देंगे.
सिमडेगा जिले की बात करें तो 2 विधानसभा सीटों सिमडेगा और कोलेबिरा में युवाओं को ऐसा नेता चाहिए जो शिक्षित हो. क्योंकि शिक्षित नेता ही अपने अवाम के विकास के साथ-साथ रोजगार, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पलायन जैसी कई मुद्दों पर काम करे. युवाओं का मानना है कि एक स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए मतदान करना बेहद आवश्यक है और युवा वर्ग इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.