झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - सिमडेगा में सड़क दुर्घटना

सिमडेगा बानो के रब्बई मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक महाबुआंग निवासी शांतिएल समद की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी.

Youth injured in accident
युवक की मौत

By

Published : Feb 20, 2020, 9:27 AM IST

सिमडेगा: बानो के रब्बई मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में घायल युवक महाबुआंग निवासी शांतिएल समद की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

बता दें कि मंगलवार को रब्बई के पास बाइक में सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे, जिसमें महाबुआंग निवासी शांतिएल समद, चोरवांदु निवासी जुनूल मड़की, पश्चिम सिंहभूम निवासी अनिल सोमराय शामिल थे. घटना में जुनूल मड़की, शांतिएल समद की गंभीर‌ स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान शांतिएल समद की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details