सिमडेगा: जिले के कोलेबिरा-लचरागढ़ मुख्य पथ पर एक सड़क दुर्घटना हो गई. इस हादसे में एक 28 वर्षीय पुनित केड़ो नाम के युवक की मौत हो गई. दुर्घटना अंबाटोली के समीप घटी.
सिमडेगा में बाइक सवार ने रोलर को मारी ठोकर, चालक की मौत - सिमडेगा में सड़क दुर्घटना
सिमडेगा में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी चालक की लापरवाही तो कभी किसी और वजह से किसी न किसी व्यक्ति की जान चली जाती है. सोमवार को भी सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-रांचीः उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा, जीतेंगे बेरमो और दुमका सीट: आलमगीर आलम
मिली जानकारी के अनुसार, युवक पुनीत किड़ो बाइक से लचरागढ़ से कोलेबिरा जा रहा था. मोटरसाइकिल से कोलेबिरा जाने के क्रम में उसने सड़क के किनारे खड़ी रोलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना लगभग रात 8 बजे की है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.