झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी - Youth dies due to drowning in Simdega

सिमडेगा में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक दोस्तों से साथ शराब पीकर घर लौट रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि इसी साल जनवरी में युवक की शादी हुई थी.

Youth dies due to drowning in Simdega
पानी से भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Apr 1, 2021, 3:23 PM IST

सिमडेगा:ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टापूडेगा में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम ओडिल(30) है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:'बाल विवाह एक अभिशाप'...बाल विवाह के दंश में फंस रहा बचपन, देश में तीसरे स्थान पर है झारखंड

3 महीने पहले हुई थी शादी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक बुधवार की शाम दोस्तों के साथ शराब पीने गया था. नशे में वह घर लौट रहा था और इसी दौरान वह पानी से भरे गड्ढे के पास रुक गया. उसके बाकी दोस्त घर लौट गए. पानी से भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इसी साल जनवरी में ओडिल की शादी हुई थी. पत्नी रोजगार के लिए बाहर रहती थी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details