सिमडेगा: ठेठईटागंर थाना क्षेत्र के घोडीटोली स्थित एक कुएं से अनुप कुल्लु नामक युवक का शव बरामद हुआ. तीन दिनों से यह युवक लापता था. ठेठईटागंर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अनुप के परिजनों ने बुधवार को थाने में इसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
कुएं से बरामद हुआ युवक का शव
थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि अनूप 21 दिसंबर को गांव के पास स्थित चर्च के पास क्रिसमस गैदरिंग समारोह में शरीक होने बाइक से गया था. देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे खोजने निकले. गैदरिंग की जगह परिजनों को सिर्फ युवक की बाइक मिली. परिजनों ने दुसरे दिन भी अनुप की बहुत खोजबीन की. जब वह नहीं मिला तो उन्होंने बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया.