झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, बढ़-चढ़कर ले रहे वैक्सीन - सिमडेगा वैक्सीनेशन की खबर

18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू कर दिया गया है. इधर सिमडेगा के युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है. बढ़चढ़ कर युवा वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव और वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल पदाधिकारी अरुण वाल्टर सांगा स्वयं वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया.

youth are taking corona vaccination in simdega
युवाओं में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह

By

Published : May 14, 2021, 2:17 PM IST

सिमडेगा: राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर आज से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू कर दिया गया है. इधर सिमडेगा के युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह है. सेंटर पर युवाओं की भीड़ देखी जा रही है. सिमडेगा की युवा पीढ़ी कोरोना को हराने और देश की जीत सुनिश्चित करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद सांस फूले तो न घबराएं, डॉ अनिल बता रहे पोस्ट कोविड इफेक्ट के उपचार

बढ़-चढ़कर युवा ले रहे हैं हिस्सा

युवा जो हर गांव, राज्य और देश के रीढ़ होते हैं. जिनसे देश का भविष्य निर्धारित होता है. उन्हीं युवाओं की भीड़ सिमडेगा में सुबह 8 बजे से ही सेंटर पर देखने को मिली. इधर सिमडेगा सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में सर्वप्रथम वैक्सीन लेने वाली भावना सक्सेना कहती हैं कि कोरोना को हराना है तो युवाओं को आगे आना होगा. तभी जाकर कोरोना हारेगा और हमारा देश जीतेगा. युवाओं की जागरूकता और उत्साह ही किसी भी देश का भविष्य निर्धारित करती है. इसके लिए आवश्यक है कि सभी युवा आगे आएं और वैक्सीन लेकर खुद का बचाव करें. ताकि इस महामारी से छुटकारा मिल सके.

वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए 82 सेंटर

वहीं उपायुक्त सुशांत गौरव और वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल पदाधिकारी अरुण वाल्टर सांगा स्वयं वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया. उपायुक्त ने युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर दिख रहे उत्साह पर खुशी जाहिर की. साथ ही युवाओं की शक्ति और उत्साह को सराहनीय बताया. इधर सदर प्रखंड के अलावा जिले के अन्य सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी ने बताया कि जिले के कुल 82 सेंटरों पर युवाओं को वैक्सीन दि जा रही है. इसके अलावा 44 साल से ऊपर के लोगों को अलग सेंटर पर वैक्सीन पहले की तरह ही दिए जा रहें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details