झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - गिरिडीह में भाई ने की भाई की हत्या

सिमडेगा के बानो थाना क्षेत्र के उकौली पहानटोली में घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Younger brother murdered elder brother in simdega, brother killed her brother in giridih, crime news of giridih, घरेलू विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, गिरिडीह में भाई ने की भाई की हत्या, गिरिडीह में अपराध की खबरें
निर्मल का शव

By

Published : Jul 25, 2020, 7:05 PM IST

सिमडेगा: बानो थाना क्षेत्र के उकौली पहानटोली में घरेलू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया.

मां से की थी मारपीट

बता दें कि 38 वर्षीय निर्मल कंडुलना ने किसी बात पर बहस होने पर अपनी मां के साथ मारपीट की थी. जिसके कुछ देर बाद निर्मल का छोटा भाई 32 वर्षीय मानुएल कंडुलना घर पहुंचा. मां को रोता देख उसने कारण पूछा तो पता चला कि बड़े भाई निर्मल ने मारपीट की है. जिसके बाद बड़ा भाई निर्मल से मां के साथ किए गए मारपीट की जानकारी लेने लगा. इसी दौरान निर्मल ने गुस्से में आकर दौली से मानुएल पर हमला कर दिया, जिससे मानुएल घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-दफ्तर का दरवाजा बंद, ऑनलाइन बैठकें ले रहे भाजपा नेता

आरोपी गिरफ्तार

वहीं, गुस्से में कर मानुएल ने अपने बड़े भाई के हाथ से दौली छीनकर वापस उसी पर चला दिया, जिससे उसके चेहरे पर गहरी चोट आई और वह बेहोश हो गया. प्रखंड मुख्यालय से उकौली पहानटोली की दूरी काफी है. सुदूरवर्ती जंगल के बीच बसे इस गांव में घायल निर्मल को समुचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. इधर जानकारी मिलने पर बानो थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी मानुएल कंडुलना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details