झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: करंट लगने से एक युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल - सिमडेगा में बिजली के करंट से युवक की मौत

सिमडेगा के बानो प्रखंड में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

One dies due to electric shock in Simdega
शव

By

Published : Jul 22, 2020, 10:24 AM IST

सिमडेगा: जिले के बानो प्रखंड के सेमरटोली गांव का रहने वाला एक युवक बिजली की तार के चपेट में आ गया. जिससे वह घायल हो गया. गंभीर रुप से घायल को आनन-फानन में स्‍थानीय लोगों ने सदर अस्‍पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्‍सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार सेमरटोली का रहने वाला घुरा साहू का पुत्र अनिल साहू जो कि रांची हटिया कृष्णापुरी में रहकर पढ़ाई करता था. बिजली के करंट लगने के बाद आनन-फानन में गुरुनानक हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी देखें-सीएम ने FJCCI के हर हफ्ते तीन दिन की बंदी का किया स्वागत

इधर, जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मृत व्यक्ति का पार्थिव शरीर अपने पैतृक आवास बानो सेमरटोली लाया गया. पार्थिव शरीर के पैतृक आवास पहुंचते ही पूरे ग्राम में शोक की लहर दौड़ पड़ी. सभी के आंखो में आंसू आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details