सिमडेगा: जिले को एनीमिया मुक्त बनाने को लेकर एसएस प्लस टू हाई स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त के अलावा 66 शिक्षक शामिल हुए. कार्यशाला में उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि इसे चैलेंज के रूप में लेकर जिले को एनीमिया मुक्त बनाया जा सकता है.
वहीं उपस्थित शिक्षकों से उपायुक्त ने कहा कि आपके योगदान से शिक्षा के क्षेत्र में जिले का इस साल बेहतर प्रदर्शन रहा है, शिक्षक आने वाले पीढ़ी को एनीमिया मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होने शक्षकों को सबसे पहले विद्यालयों को एनीमिया मुक्त बनाने को कहा. उपायुक्त ने शिक्षकों को स्कूलों में किचन गार्डन बनाने और बच्चों को पोषण युक्त भोजन देने को कहा है.
इसे भी पढे़ं: विधायक ने किया 10 बेड के आईसीयू वार्ड का उद्घाटन, इलाज में मिलेगी सुविधा
एनीमिया को लेकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
उपायुक्त ने कहा कि जिले में चार दिनों तक कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, इस दौरान एनीमिया टेस्ट के दिन ही आयरन की गोली, और सिरप बच्चों को दी जाएगी, माईक्रो प्लानिंग कर डेटा मैनेजमेंट को फोक्स कर हर एक बच्चे का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं, किशोरियों के साथ-साथ पुरुष को भी एनीमिया हो सकता है, इसलिए जागरूक होना जरूरी है. वहीं मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने एनीमिया अभियान की रूपरेखा के बारे में शिक्षकों को बताया. मौके पर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य फेलो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.