झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः जंगल से लाखों रुपए की लकड़ियां बरामद, तस्करों के मंसूबे पर फिरा पानी - सिमडेगा में जंगल से लाखों रुपये की लकड़ियां बरामद

सिमडेगा के जंगल से वन विभाग ने लाखों रुपये की लकड़ियां बरामद की. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ियां जब्त कर ली.

woods recovered
लकड़ियां बरामद

By

Published : Aug 21, 2020, 1:54 PM IST

सिमडेगा:जिले के बानो क्षेत्र के महाबुआंग-चोरबान्दू रोड स्थित जंगल से वन विभाग ने लाखों रुपये की लकड़ियां बरामद की. तस्करों ने जंगल के बीच सखुआ का बड़ा-बड़ा बोटा अलग-अलग जगहों से लाकर जमा किया गया था, लेकिन लकड़ी तस्करों की मंसूबों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब इन लकड़ियों के बोटों को स्थानीय चरवाहों ने देखा लिया. इसके बाद गांव में ग्राम सभा की बैठक हुई और इसकी जानकारी स्थानीय वन विभाग के ऑफिस को दी गई.

जानकारी देते रेंजर सुशील कुमार

इसे भी पढ़ें-रांची: इस कोविड-19 सेंटर में दूसरे जिले के पुलिस कर्मियों को देनी होगी फीस, सिर्फ रांची पुलिस के लिए रहेगा फ्री

100 पीस सखुवा बोटा बरामद
इस संबंध में बानो रेंजर सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से जानकारी मिलने पर रात में ही जंगल जाकर लकड़ी कब्जे में ले लिया गया. इसकी निगरानी ग्राम सभा के सदस्य भी कर रहे है. भारी बारिश के बीच जंगल से आठ ट्रैक्टर में भरकर लकड़ी लाया गया. लगभग 100 पीस सखुवा बोटा बरामद किया गया है. रेंजर ने बताया कि जंगल के बीच रात्रि में जाना काफी मुश्किल था, जिसकी वजह से महाबुआंग पुलिस से सहयोग लिया गया. लकड़ी तस्कर इन लकड़ियों को किसी दूसरे जगह से लाए थे और यहां छुपा कर रखे थे. ऐसा माना जा रहा है कि तस्कर लकड़ियों को बाहर भेजने के फिराक में थे. इस अभियान में वनपाल लोलस बाड़ा, बिजय कुमार सिंह, राजू कुमार, संदीप आइन्ड, लखिंद्र कुमार सिंह और ग्रामीण शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details