झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

DC की पहल पर महिलाएं बना रही मास्क, जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद - सिमडेगा में महिलाएं बना रही मास्क

सिमडेगा में महिला समूह की दीदीयों को मास्क निर्माण का कार्य सौंपा गया है. जिले के डीसी की पहल से महिला समूह की महिलाएं बड़े स्तर पर मास्क का निर्माण कर रही हैं. जिसका उपयोग कोरोना महामारी से लड़ने में किया जाएगा.

mask, मास्क
मास्क बनाती महिलाएं

By

Published : Mar 30, 2020, 5:38 PM IST

सिमडेगा: जिला उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने और इससे बचाव के लिए जलडेगा प्रखंड में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को मास्क आपूर्ति का कार्य दिया गया है. प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों और महिला मंडल की ओर मास्क बनाये जा रहे हैं. जो तैयार मास्क की आपूर्ति प्रखंड प्रशासन को की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मास्क बनाने में लगी महिलाओं का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ाई में वे लोग सरकार के साथ हैं. मानव जीवन की रक्षा के लिए वे लोग अपना हर संभव सहयोग करेंगी. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को मास्क निर्माण का कार्य दिये जाने पर धन्यवाद दिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान

महिला समूह के तैयार किए गए इन मास्क की आपूर्ति प्रखंड प्रशासन को दी जाएगी. जिसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम और बचाव में किया जाएगा. महिला समूह ने जिला प्रशासन के इस कदम का समर्थन किया है. वहीं मास्क निर्माण कार्य दिये जाने पर कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए वे लोग हर संभव सहयोग करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details