सिमडेगा: जिला उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देश पर कोरोना वायरस से निपटने और इससे बचाव के लिए जलडेगा प्रखंड में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को मास्क आपूर्ति का कार्य दिया गया है. प्रखंड के विभिन्न गांव में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों और महिला मंडल की ओर मास्क बनाये जा रहे हैं. जो तैयार मास्क की आपूर्ति प्रखंड प्रशासन को की जा रही है.
मास्क बनाने में लगी महिलाओं का कहना है कि कोरोना महामारी से लड़ाई में वे लोग सरकार के साथ हैं. मानव जीवन की रक्षा के लिए वे लोग अपना हर संभव सहयोग करेंगी. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन को मास्क निर्माण का कार्य दिये जाने पर धन्यवाद दिया है.