झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः नवनिर्मित महिला काॅलेज को बनाया गया कोविड केयर हाॅस्पिटल, 200 बेड की व्यवस्था - सिमडेगा में नवनिर्मित महिला काॅलेज

देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में सिमडेगा जिले में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने नवनिर्मित महिला काॅलेज को कोविड केयर हाॅस्पिटल बनाया है, जहां 200 बेड की व्यवस्था की जा रही है.

covid care hospital built at womens college in simdega
कोविड केयर हाॅस्पिटल

By

Published : Apr 2, 2021, 5:41 PM IST

सिमडेगा: जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. संक्रमित मरीजों के लिए जिले में 200 बेड के कोविड केयर हाॅस्पिटल बनाए जा रहे हैं. जिले में पहले से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 थी, उसके बाद एक ही दिन में एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम से 11 खिलाड़ी और एक कोच संक्रमित मिले. इसके बाद एक ही परिवार से 10 लोग संक्रमित हुए. वहीं दो दिनों में शहरी क्षेत्र से 10 कोरोना संक्रमित मिले. अब जिले में 42 कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ः सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, घर-घर सर्वे में जुटी मेडिकल टीम

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसे देखते हुए सिमडेगा जिला प्रशासन ने नवनिर्मित महिला काॅलेज को कोविड केयर हाॅस्पिटल बनाया है, जिसकी साफ सफाई कर संक्रमित मरीजों के लिए सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस कोविड केयर हाॅस्पिटल में कोरोना मरीजों की देखभाल की सारी सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारी खुद सारी व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही जिले में मास्क चेकिंग आदि भी युद्धस्तर पर किए जा रहा है, जिससे कोरोना चेन को तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details