सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के भंवर पहाड़ में पिछले 16 मई को गर्भवती महिला किस्मती देवी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. 10 दिनों में पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी कलेश्वर प्रधान रायडीह निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक आरोपी अब भी फरार
वहीं, दूसरा अन्य सहयोगी अभी भी फरार है. एसडीपीओ राजकिशोर ने बताया कि आरोपी कलेश्वर प्रधान की बहन प्रमिला देवी की शादी भंवरपहाड़ गांव में हुई थी. मृतका किस्मती देवी और उसकी बहन का घर आमने-सामने है. कुछ दिन पूर्व आरोपी के भांजा-भांजी और बहनोई की मौत बीमारी से हो गई थी. इन तीनों के मौत का जिम्मेवार कलेश्वर किस्मती देवी को मानता था. जिस कारण उसने डायन-बिसाही के अंधविश्वास में पड़ कर महिला की हत्या कर दी.