झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में महिला का पेड़ से लटकता शव बरामद, हत्या या आत्महत्या? - महिला का शव बरामद

लातेहार जिले में अनिता देवी नाम की महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटकता हुआ मिला. बताया जा रहा है कि महिला का पति केरल में काम करता है. महिला घर में अकेले रहती थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Latehar police, woman's body recovered, crime in Latehar, woman dead body found, लातेहार पुलिस, महिला का शव बरामद, लातेहार में अपराध
महिला का शव

By

Published : Feb 25, 2020, 5:20 PM IST

लातेहार: जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरे गांव में अनिता देवी नाम की महिला का शव संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से लटकता हुआ मिला. महिला का पति केरल में काम करता है.

देखें पूरी खबर

पेड़ से लटक रहा था शव

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बेरे गांव के ग्रामीणों को सूचना मिली कि गांव के पास ही एक पेड़ में एक महिला का शव लटका हुआ है. जब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो वहां बेरे गांव निवासी अनिता देवी का शरीर पेड़ से लटक रहा था.

ये भी पढ़ें-माल भरे ट्रक में लगी आग, 40 लाख का सामान जलकर राख, ड्राइवर की चालाकी से टला बड़ा हादसा

पुलिस को दी गई सूचना

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि पुलिस अभी घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पाई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्री एनोस एक्का समेत सात लोगों को 7-7 साल की सजा, 50-50 लाख का जुर्माना

पुलिस जांच में जुटी

इधर, ग्रामीण राजेश सिंह ने बताया कि उन लोगों को जानकारी मिली कि महिला का शव पेड़ से लटक रहा है. इसके बाद मुखिया को सूचना दी गई और मुखिया ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मृतका का पति गांव से बाहर कमाने गया हुआ है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details