सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के चडरीमुंडा गांव में एक 45 वर्षीय हेमंती देवी नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
मिली जानकारी के अनुसार, हेमंती देवी की शादी दस साल पहले छत्तीसगढ़ के फरसाबहार थाना क्षेत्र निवासी अरविंद साय नाम के व्यक्ति से हुई थी. हेमंती देवी का मानसिक संतुलन थोड़ा खराब चल रहा था. ससुराल में ठीक से देखभाल नहीं करने की वजह से वह दस साल से मायके में ही रहती थी और शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.