झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल - सिमडेगा में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

सिमडेगा में हेमंती देवी नाम की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

woman committed suicide in simdega
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 28, 2020, 10:43 PM IST

सिमडेगा: जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के चडरीमुंडा गांव में एक 45 वर्षीय हेमंती देवी नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

मिली जानकारी के अनुसार, हेमंती देवी की शादी दस साल पहले छत्तीसगढ़ के फरसाबहार थाना क्षेत्र निवासी अरविंद साय नाम के व्यक्ति से हुई थी. हेमंती देवी का मानसिक संतुलन थोड़ा खराब चल रहा था. ससुराल में ठीक से देखभाल नहीं करने की वजह से वह दस साल से मायके में ही रहती थी और शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें-लालू यादव के पेइंग वार्ड के बाहर जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा, इस शनिवार को नहीं पहुंचे कोई मुलाकाती

स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की कुरडेग पुलिस को दी. सूचना पाकर थाना प्रभारी मोहन बैठा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details