सिमडेगा में डायन-बिसाही का मामलाः महिला को जिंदा जलाया - सिमडेगा में डायन बिसाही
सिमडेगा में डायन-बिसाही का मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने एक महिला को जलाकर मारने की कोशिश की. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
mob lynching in simdega
सिमडेगाः जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कुड़पानी गांव में डायन बिसाही के आरोप में एक महिला को जलाकर मारने की कोशिश की गई. महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
Last Updated : Jan 13, 2022, 11:46 AM IST