झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Witch Case in Simdega: सिमडेगा में महिला को जिंदा जलाया, 5 गिरफ्तार - mob lynching in simdega

सिमडेगा में डायन-बिसाही के आरोप में एक वृद्ध महिला को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. फिलहाल वो गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती है. घटना ठेठईटांगर की है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Witch Case in Simdega
Witch Case in Simdega

By

Published : Jan 13, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Jan 14, 2022, 8:17 PM IST

सिमडेगा: मॉब लिंचिंग में मारे गए संजू प्रधान के चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई है. अब दूसरी घटना ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कुड़पानी में घट गई. जहां एक वृद्ध महिला को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया गया है. महिला बुरी तरह जल चुकी है. घायल महिला के परिजन उसे देर रात सिमडेगा सदर अस्तपाल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःMob Lynching In Simdega: आक्रोशित भीड़ ने ग्रामीण को जला दिया जिंदा, लकड़ी चोरी का आरोप

घायल महिला की बहू ने बताया कि गांव में उन लोगों के दो घर हैं. एक में उसके सास-ससुर रहते हैं, दूसरे में वो अपने पति और बच्चों के साथ रहती है. बुधवार शाम उसके सास-ससुर को कुछ लोग फ्लोरेंस डुंगडुंग के घर उसकी पत्नी की मृत्यु के पश्चात आयोजित भोज भात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लेने आए थे. जिसके बाद दोनों दीपा टोली स्थित फ्लोरेंस डुंगडुंग के घर पहुंचे. जहां कुछ घंटे बाद फ्लोरेंस डुंगडुंग द्वारा झरियो देवी पर डायन बिसाही का आरोप लगाया गया और मौके पर मौजूद 8-10 लोगों ने मिलकर झरियो देवी के साथ काफी मारपीट भी की. मारपीट करने के बाद पुआल के ढेर में उसे पटक कर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी. इस दौरान मौजूद घायल महिला के पति को भी पीटा गया. अकेले और असहाय वृद्ध व्यक्ति कुछ कर न सके. हो हल्ला सुनकर बाकी लोग भागे-भागे मौके पर पहुंचे. जिसके बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया.

5 आरोपी गिरफ्तारःइधर इस मामले पर ठेठईटांगर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. आरोपियों में फ्लोरेंस डुंगडुंग, सिलबियस डुंगडुंग, रवि सोरेंग, हेमंत टेटे और ज्योति टेटे शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि झरियो देवी अपने पति के साथ मृत्यु भोज में शामिल होने के लिए फ्लोरेंस डुंगडुंग के घर गई हुई थी. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा डायन बिसाही का आरोप लगाकर वृद्ध महिला को जलाने की कोशिश की गई. मामले की जानकारी मिलने पर वे अविलंब घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक वृद्ध महिला काफी जल चुकी थी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना के 4 घंटे बाद पहुंची पुलिसःडायन बिसाही के आरोप में वृद्ध महिला झरियो देवी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. उसके बेटे वीरेंद्र बड़ाईक और उसकी पत्नी टेंपू से लेकर किसी प्रकार बुधवार रात करीब 9:00 बजे सदर अस्पताल पहुंचे थे. घटना के घंटों बाद भी पुलिस को मामले की सूचना तक नहीं थी. सूचना मिलने पर ठेठईटांगर पुलिस करीब 12 बजे रात में घटनास्थल पर पहुंची थी. घायल महिला के बेटे वीरेंद्र बड़ाईक ने बताया कि हो हल्ला सुनकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाई. इस दौरान आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. आग के कारण उसकी मां काफी जल चुकी थी. गंभीर हालत में अपनी मां को लेकर वो काफी मुश्किल से सिमडेगा सदर अस्पताल करीब 9 बजे रात पहुंचा था. इधर सिविल सर्जन प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि सिमडेगा में जले हुए लोगों का इलाज नहीं हो पाता है. इसलिए उक्त महिला को रांची रिम्स रेफर किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 14, 2022, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details