झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: जंगली हाथियों ने कई घरों को किया ध्वस्त, दहशत में ग्रामीण - जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात

सिमडेगा में जंगली हाथियों ने कहर बरपा रखा है. शाम होते ही हाथियों का झुंड में गांवों में धावा बोल देता है. पिड़ियापोस पंचायत के रेंगारबहार छपरटोली में हाथियों ने कई घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

जंगली हाथियों का कहर
जंगली हाथियों का कहर

By

Published : Feb 5, 2021, 1:52 AM IST

सिमडेगा: जिले में जंगली हाथियों का कहर जारी है. बोलबा प्रखंड क्षेत्र के पिड़ियापोस पंचायत के रेंगारबहार छपरटोली निवासी बहादुर बड़ाईक के घर को हाथियों ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. हाथियों के उत्पात में बहादुर के घर में रखी नई साइकिल भी कबाड़ हो गई.

साथ ही एक बैल भी दबकर बुरी तरह जख्मी हो गया. बीते एक वर्ष में बहादुर के घर पर हाथियों का यह दूसरा हमला है. हाथी प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण में पहुंचे प्रखंड कार्यकारी समिति अध्यक्ष सुरजन बड़ाईक, भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष जोगेन्द्र मांझी ने बताया कि पिछले 25 मार्च को भी बहादुर के घर को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया था.

यह भी पढ़ेंःरांची: नगर निगम ने बड़ा तालाब को 'टो अवे' जोन किया गया घोषित

वन विभाग में आवेदन देने के बाद भी अब तक बहादुर को मुआवजे का एक रूपया नहीं मिला है. मुआवजे की राशि आने से पहले ही हाथी दोबारा आकर घर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

इधर पार्वती देवी का मकान भी हाथियों ने ध्वस्त करते हुए घरेलू सामानों को तहस-नहस कर दिया है. साथ ही होरहो नायक के मकान एवं घर के सामान को काफी क्षति हुई है. क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. लोग दूसरों के घर में शरण लेने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details