झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण परेशान - सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड की खबर

सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का कहर बना हुआ है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान है. वहीं, एक युवक की कुआं में डुबने से मौत हो गई है.

wild elephant terror in simdega
हाथियों का उत्पात

By

Published : Feb 2, 2021, 1:58 PM IST

सिमडेगा: जिले के जलडेगा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग हाथियों के आंतक से परेशान हैं. ग्रामीण बताते हैं कि इन दिनों हाथियों के आतंक से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन यहां जंगली हाथी उत्पात मचा रहे हैं.

दरअसल, बनजोगा पोढ़ोझारिया में दो जंगली हाथियों ने अंतोनी टोपनो का घर का दीवार तोड़ कर घर में रखे आनज खा गए. पैतानो बड़ाईक टोली में भी सोमवार रात लगभग 8 बजे सीताराम बड़ाईक के घर को भी तोड़ दिया. इसके साथ ही कल हुटूबदा कुला टोली में भी दो घरों को ध्वस्त कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों की संख्या 2 हैं. जो जंगली इलाकों में बसने वाले गरीबों के घरों को लगातार तोड़ कर उत्पात मचा रहे हैं.

ये भी पढ़े-लड़की को कार में उठा कर ले गए युवक, बेहोशी की हालत में सहेली के घर फेंका

वन विभाग के वन विभाग कर्मी नीतीश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथियों के उत्पात से विभाग भी चिंतित हैं, वे लगातार ग्रामीणों के बीच बचाव सामग्री वितरण कर हाथी से बचने और सजग रहने के लिए बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये दो जंगली हाथी झुंड से भटके हुए हैं, इसलिए गांव की ओर आ गए हैं. हालाकि जल्द ही हाथियों को जंगल से खेदेड दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को उचित क्षतिपूर्ति मुआवजा भी विभाग की ओर से दिया जाएगा.

कुएं में डूबने से युवक की मौत
जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के डीपाटोली निवासी भुनेश्वर सिंह की कुएंं में डूबने से मौत हो गई. यह मामला सुबह करीब 7 बजे का है. ग्रामीणों ने बताया कि भुनेश्वर मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था. रोज की तरह पौधों को पानी देने के लिए कुआं से पानी निकाल रहा था. इसी दौरान उसे चक्कर आया होगा और ये घटना घटी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details